Hardoi News: अपनी इस मांग को लेकर 600 सफाई कर्मियों ने अर्धनग्न होकर और हाथ में कटोरा-झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 04:17 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। दरअसल जिले के 600 सफाई कर्मियों ने वेतन रोके जाने से नाराज होकर अर्धनग्न होकर हाथ में कटोरा और झाड़ू लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित मजिस्ट्रेट को दिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
तंत्र-मंत्र की बलि चढ़ा मासूम! पहले निकाले दांत...फिर दी दिल-दहला देने वाली मौत, शव देख बिलखी मां
- बेटा बना हैवान! जमीनी विवाद के चलते बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, फावड़े से किए ताबड़तोड़ वार

PunjabKesari

वेतन न मिलने पर भड़के सफाई कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में सफाई कर्मचारियों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जनपद के लगभग 600 सफाई कर्मचारियों का वेतन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा मनमानी, भेदभाव व जातिवाद करते हुए रोका गया है। वेतन ना मिलने से सफाई कर्मचारी काफी परेशान है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है UP
महिला ने थाने के बाहर पेड़ पर चढ़कर सुसाइड करने की दी धमकी, वीडियो वायरल

PunjabKesari

'अधिकारियों के दफ्तरों में घुसकर मांगेगे भीख'
वहीं, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तो फिलहाल प्रदर्शन किया गया है। अगर वेतन नहीं दिया तो उसके बाद सफाई कर्मचारी विकास भवन में अधिकारियों के दफ्तरों में घुसकर भीख मांगेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static