अम्बेडकर नगर: छात्रा का दुपट्टा खींचने मामले में बड़ी कार्रवाई, दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली...एक आरोपी का भगाने के दौरान टूटा पैर

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:37 PM (IST)

अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में छेड़खानी के दौरान हादसे में छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आज मेडिकल के लिए बसखारी सामुदायिक केंद्र ले जा रही थी। इस बीच जब पुलिस की गाड़ी  सिंहपुर के पास पहुंची तो आरोपियों ने पेशाब करने के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई।

 

उसके बाद मनचले पुलिस की राइफल छीन कर पुलिस टीम पर ही हमला करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई जबकि एक आरोपी का भगाने के दौरान पैर टूट गया है।

PunjabKesari

तीनो आरोपियों का बसखारी सामुदायिक केंद्र में चल रहा इलाज 
 हालांकि पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है। सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो मामले में लापवाही बरतने के आरोप में हंसवर थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है। 

PunjabKesari

दरअसल, मामला हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार के निकट का बताया जा रहा है। जहां पर छात्रा विद्यालय बंद होने पर डेली की तरह साइकिल से अपनी एक सहेली के साथ हंसते खेलते घर जा रही थी कि अचानक कुछ शोहदे पीछे से बाइक से आ धमके और छात्रा को छेड़ने लगे। जब इसे भी जी नहीं भरा तो बाइक पर बैठा शोहदों का एक साथी अचानक छात्रा दुपट्टा खीच लेता है और छात्रा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ाते हुए बीच सड़क पर गिर जाती है। उसके बाद वहां पर मौजूद लागों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने छात्रों को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया ये जवाब
इस पूरे मामले में काफी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि दो लड़कियां  स्कूल से पढ़कर आ रही थी। उसमे से एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए उसका दुपट्टा मनचलों ने खीच लिया और वो गिर गई पीछे से आ रही दूसरी बाइक से एक्सीडेंट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मुकदमा दर्ज हो गया है तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PunjabKesari

आज आरोपियों पर को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी मनचलो ने पेशाब करने के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई और फिर पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो के पैर में गोली लग गई जब एक भागने की फिराक में था। भागने के दौरान उसका पैर टूट गया। सभी का इलाज बसखारी सीएचसी में चल रहा है।  रिमांड पर लेकर मामले की विवेचना की जाएगी। 

PunjabKesari

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया एक छात्रा की बाइक सवार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने एफआईआर में छेड़खानी का भी जोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि तीन शोहदे को हिरासत में ले लिया है और छात्रा के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की माने तो आए दिन ये दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मनचले छात्रा के साथ छेड़खानी किया करते थे,जिसकी शिकायत भी छात्रा अपने परिजनों से कर चुकी थी....परिजन कई बार छात्रा के आगे पीछे चोरी छिपे उन्हें पकड़ने के लिए लगे लेकिन ये शातिर किस्म के मनचले परिजनों के हाथ नही लग सके जिसकी वजह से छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static