कोरोना संकट के दौर में मनमाना दाम वसूल रहे एम्बुलेंस चालक, न देने पर कहते हैं- दूसरा ढूंढ़ लीजिए

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 05:26 PM (IST)

वाराणसीः भय का पर्याय बन चुके खतरनाक कोरोना वायरस का संकट टलने का नाम ही नहीं ले रहा है। बल्कि यह तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। वहीं मानवीयता को ताक पर रखकर संकट के इस दौर में भी प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मरीजों को लूटने में लगे हुए हैं। महज दो किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस चालक चार हजार रुपये तक की मांग कर रहे हैं। वे मोलभाव की कोई गुंजाइश भी नहीं छोड़ रहे हैं। पैसे होने पर मरीज को ले जाने से साफ इंकार कर देते हैं।

बता दें कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या उफान पर है। वहीं आसपास के जिलों के भी मरीज बड़ी संख्या में बेहतर चिकित्सा सुविधा पाने के लिए यहां आ रहे हैं। ऐसे में निजी एम्बुलेंस चालक उनसे मनमाना किराया वसूल रहे हैं। कई बार तो मरीज की स्थिति पर भी किराया तय होता है। वैसे आमतौर पर दो-तीन किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाने के लिए बिना ऑक्सीजन की सुविधा वाले एम्बुलेंस का तीन हजार रुपये और ऑक्सीजन की सुविधा वाले चार हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। भुगतान करिए नहीं तो मरीज ले जाने से इनकार कर दे रहे हैं। वहीं, सरकारी अस्पताल में संक्रमित मरीज के पांच से छह घंटे केवल एम्बुलेंस के इंतजार में ही बीत जा रहे हैं। इसके बाद भी एम्बुलेंस मिलने की गारंटी नहीं है। ऐसे में विवश होकर परिजनों को मुहमांगा दाम देना ही पड़ता है। चाहे उनकी स्थिति कैसी भी हो।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static