11 लाख रुपए लिए… फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, अब मुरादाबाद कोर्ट ने इस मामले में किया तलब

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 07:45 AM (IST)

Moradabad News: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर कानूनी झंझट में फंस गई हैं। मुरादाबाद की अदालत ने उन्हें चेक बाउंस मामले में 9 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। यह मामला ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा से जुड़ा है, जिन्होंने अमीषा पर 11 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था।

शादी में डांस करने का किया वादा, लेकिन पहुंचीं नहीं
पवन वर्मा ने बताया कि नवंबर 2017 में उन्होंने अमीषा पटेल को मुरादाबाद के एक होटल (हॉलीडे रीजेंसी) में होने वाली शादी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। समझौते के अनुसार, अमीषा को 4 गानों पर डांस करना था। इसके लिए उन्हें 11 लाख रुपए एडवांस दिए गए थे। होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट और सभी इंतजाम पहले से कर दिए गए थे। लेकिन, अमीषा पटेल शादी में पहुंचीं ही नहीं। इवेंट के दिन उनका फोन भी बंद मिला।

फोन नहीं उठाया, फिर मांगे और पैसे
पवन के अनुसार, इवेंट से पहले ही अमीषा की टीम ने उनसे 2 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे। जब अभिनेत्री कार्यक्रम में नहीं आईं, तो उन्होंने 19 दिसंबर 2017 को कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई।

समझौता हुआ, लेकिन चेक बाउंस
काफी समय बाद, दिसंबर 2024 में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इसमें अमीषा पटेल ने कुल 14 लाख रुपए लौटाने पर सहमति दी। उन्होंने पवन वर्मा को 6 लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए का चेक (31 दिसंबर 2024 की तारीख का) दिया, जबकि बाकी रकम बाद में देने का वादा किया। लेकिन जब चेक बैंक में लगाया गया, तो वह बाउंस हो गया। पवन ने फिर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

कोर्ट ने फिर से किया तलब
शिकायत पर पहले भी अदालत ने अमीषा पटेल को बुलाया था। उनके पेश न होने पर वारंट जारी हुआ था। बाद में, 23 जनवरी 2024 को अमीषा कोर्ट में पेश हुईं और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया, जो मंजूर कर लिया गया। अब, चेक बाउंस के मामले में अदालत ने फिर से 9 जनवरी 2026 को उन्हें पेश होने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static