Amethi Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत, 2 ड्राइवरों समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 12:16 PM (IST)

Amethi Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर की आमने सामने टक्कर में 2 चालकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

हादसे में 2 चालक और एक खलासी की मौत हो गई
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रायबरेली अयोध्या राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर थौरी गांव के पास सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग बाहर निकले और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकला। इस सड़क हादसे में दो चालक और एक खलासी की मौत हो गई। पुलिस ने शवोॆ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें....
- मुस्लिम भी हमारे हैं, बस पूजा करने का तरीका अलग है:  RSS प्रमुख मोहन भागवत
- महोबा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत; पत्नी और ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का लगा आरोप


मृतकों की पहचान चालक मनोज कुमार मिश्रा (35) निवासी बगाही थाना बल्दीराय सुल्तानपुर,खलासी प्रदीप कुमार चौबे (47) निवासी मनीपुर पटना थाना कूड़े भार सुल्तानपुर,चालक सुनील कुमार (22) कस्बा मरका थाना मरका बांदा के रूप में हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static