मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा! कोहरे में 11 वाहन आपस में टकराए, 4 की मौत; 25 घायल- 7 गाड़ियां जलकर राख

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:17 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 11 वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 5 बसें और 2-3 छोटी गाड़ियां जल गईं। कुल 7 वाहनों में आग लगी।

घायलों का इलाज और राहत कार्य
गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों को उचित इलाज के साथ-साथ 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई।

PunjabKesari

कैसे हुआ हादसा
तड़के सुबह यह हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर से टकराई, तभी पीछे से एक बस उसी कार में टकरा गई। इसके बाद एक के बाद एक कई बसें और छोटे वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बसों और कुछ गाड़ियों में आग लग गई। कुल 8 बसें और 3 छोटी गाड़ियां आपस में टकराईं।

एसएसपी की जानकारी
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दो बस पूरी तरह जल गई हैं और दो से तीन छोटी गाड़ियां भी जल गईं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया, और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बसें यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थीं। वह खुद सो रहा था जब अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। यात्रियों की चीख-पुकार चारों तरफ गूंजने लगी। हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन घना कोहरा इसे मुख्य वजह माना जा रहा है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी आदेश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static