सेवानिवृत फौजी की हत्या का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 09:26 AM (IST)

अमेठीः अमेठी के एक गांव में पिछले माह सेवानिवृत फौजी अमानउल्ला की हत्या और उनके घर में लूटपाट की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने रविवार को दावा किया है।

पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना ने बताया कि कमरौली थानाध्यक्ष को पता चला कि इस घटना के आरोपी राजेश पासी व शिवबहादुर हसनगंज पुलिया के पास हैं। कड़ाई से पूछने पर अभियुक्तों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या और लूट की बात स्वीकारी। डीएसपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर नहर से लूट की 10 अदद शटरिंग प्लेटें बरामद हुई हैं। फिलहाल दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि 28 जुलाई को कमरौली थानाक्षेत्र के गोडियन का पुरवा गांव में सेना के सेवानिवृत कैप्टन अमानउल्ला की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। अमानउल्ला के पुत्र इब्राहिम ने बताया था कि उसके पिता सड़क किनारे बने मकान में रहते थे। मां भी वहीं रहती थीं। रात को कुछ लोग आए। मां-पिता को रस्सी से बांध दिए और पिता अमानउल्ला के सर पर लाठी डंडों से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static