Amethi: पुलिस को चुनौती देने वाले दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दिन-दहाड़े गोली बारी की घटना को दिए थे अन्जाम

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 12:58 AM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जहां दुस्साहस का परिचय देते हुये दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास किया मगर कुछ दूर पीछा करने के बाद दोनों को धर दबोचा गया।  

यह भी पढ़ें-   'बच्चों को गर्व है कि उनके पिता पत्रकार हैं'.... पति सिद्दीकी कप्पन की रिहाई पर बोली पत्नी 
​​​​​​​

PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि गुरूवार को सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई मुकदमों में वांछित चल रहे दो हिस्ट्रीशीटरों को धर दबोचा। कुछ दिनों पूर्व ही इन लोगों द्वारा कस्बे में दिन दहाड़े गोली बारी की घटना को अन्जाम दिया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों एक सफेद स्कार्पियो से संग्रामपुर रोड से अमेठी की ओर आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने अन्तू रोड़ पर कालिकन मोड़ के पास स्कार्पियों रोकने का प्रयास किया, जिस पर चालक शुभम गुप्ता उर्फ शाकाल ने वाहन की रफ्तार तेज कर पुलिस वालों को कुचलने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें-  यूपी सरकार को बड़ा झटकाः हाईकोर्ट ने इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्तियां की रद्द

PunjabKesari
वहीं दूसरी सीट पर बैठे अभियुक्त सूरज सोनी ने पिस्टल से फायर कर दिया। इस हमले में सभी पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। अपराधियों के कब्जे से हथियार और गोली बारूद बरामद किये गये। दोनों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static