पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया शातिर बदमाश, 4 करोड़ की तार लूटकर ट्रक चालक को मारी थी गोली

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 03:49 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी में पुलिस का हाथ एक और बढ़ी सफलता लगी है। पुलिस ने जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 04 करोड़ की कॉपर तार लूटकर ट्रक चालक की हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंकने की घटना में शामिल एक बदमाश को पुलिस टीम ने मुठभेड़ मार गिराया।  

हत्या के बाद सड़क किनारे फेंका शव 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजस्थान निवासी सावरमल मीणा निवासी नसीराबाद अजमेर अजमेर अपने निजी ट्रक में गुजरात केवलसाड़ के एमजी वायर एंडकैबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन रेलवे का वायर जिसकी कीमत 04 करोड़ रुपए बताई गई है, लाद कर प्रयागराज के सूबेदारगंज ले जा रहा था। कानपुर से बदमाशों ने पीछा किया और थाना कोखराज के ककोड़ा गांव के पास कापर तार लदे ट्रक को रोक लिया गया और ट्रक चालक की गोली मार कर हत्या कर शव सड़क के किनारे फेंक कर बदमाश ट्रक लेकर चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म केलिए भेज दिया था।

PunjabKesari 

खुलासे के लिए लगाई गई थी तीन टीमें 
घटना के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई। विवेचना के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ककोंडा,गांव के पास बिना नम्बर की अटिर्गा कार में कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। बिना देर किये पुलिस वहां पहुंचकर, कार में बैठे पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया पूछताछ में पता चला कि उनमें से चार लोग कॉपर की तार को दो करोड़ में खरीदने का सौदा कर रहे थे, ट्रक चालक की हत्या और लूट करने वाला पांचवां व्यक्ति संतोष उर्फ राजू है जो जौनपुर जिले के पोरईकला, थाना खेतासराय,का, निवासी हैं।      

दो आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 
पुलिस बीती रात अभियुक्त संतोष को लेकर ट्रक बारामदगी के लिए निकली और घटनास्थल ककोडा गांव के पास से कुछ दूरी पर संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने कापर लदा ट्रक बरामद कर लिया, इसी दौरान पुलिस ने संतोष से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के संबंध में पूछा तो वह पास की झाड़ियों में खोजने लगा इसी दौरान अचानक वह पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा बचाव में पुलिस ने संतोष के ऊपर जवाबी फायर किया गोली लगने से बदमाश संतोष मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस घटना में शामिल उसके दो साथियों की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static