भारत-पाक तनाव के बीच हेड कांस्टेबल की अनोखी मांग, बॉर्डर पर जाने की इच्छा जताई; बोला- SLR, इंसास और AK-47 जैसे हथियार चलाने का पूरा अनुभव

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:16 AM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): रामपुर में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसे हालातों में सरहद पर जाने की अनुमति मांगी है। उनकी देशभक्ति की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल है। वही अब लोग चमन सिंह के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
PunjabKesari
चमन सिंह ने UP-DGP को चिट्ठी लिख बॉर्डर पर जाने की मांगी अनुमति
रामपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसने हर देशभक्त के दिल को छू लिया है। रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने जो किया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह पूरी तरह सच है। चमन सिंह ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने खुद अपनी मर्जी से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में सरहद पर जाने की अनुमति मांगी है उनका कहना है कि वह देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।

राष्ट्र सेवा सबसे ऊपर
इस चिट्ठी में चमन सिंह ने साफ लिखा है कि वह राष्ट्र सेवा को सबसे ऊपर मानते हैं और अगर देश को जरूरत है तो वह बॉर्डर पर जाकर लड़ना चाहते हैं। चमन सिंह ने यह भी बताया है कि उन्हें SLR, इंसास और AK-47 जैसे हथियार चलाने का पूरा अनुभव है। उन्होंने गुजारिश की है कि उन्हें इस सेवा के लिए तत्काल अनुमति दी जाए।

ये चिट्ठी सोशल मीडया पर हो रही वायरल
यह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग चमन सिंह के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। कई लोग इसे असली देशभक्ति का उदाहरण बता रहे हैं उनकी फोटो के साथ यह पत्र अब हर देशवासी के दिल को छू रहा है। हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह फिलहाल रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी से परे जाकर देश की रक्षा में शामिल होने की जो इच्छा जताई है, वह पूरे यूपी पुलिस बल और देश के लिए गर्व की बात है। चमन सिंह का यह कदम यकीनन प्रेरणा देने वाला है। वह हर उस युवा के लिए मिसाल हैं, जो देशभक्ति को सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि उसे अपने कर्मों से साबित करना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static