अमित शाह की फोटो को एडिट कर बाबा साहब के साथ गलत तरीके से जोड़ना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:10 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): इटावा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह की फोटो के साथ छेड़छाड़ की और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई की।
सोशल मीडिया पर शेयर की थी गृहमंत्री की आपत्तिजनक फोटो
बता दें कि युवक ने गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को एडिट किया फिर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ उसको जोड़ा। फिर उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि बाबा साहब गृहमंत्री अमित शाह की गर्दन को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में एक सोंग्स को भी लगाया गया जो की आपत्तिजनक है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को शेयर करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुलिस युवक तक पहुंची जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक का नाम बॉबी है जिसकी उम्र 23 साल है। जो कि आनंद नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा का रहने वाला है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की।
जनता से की गई अपील
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट को शेयर ना करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट को शेयर करता है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। क्योंकि सोशल मीडिया पर हमारी सोशल मीडिया टीम की पूरी नजर बनी हुई है।