अमित शाह की फोटो को एडिट कर बाबा साहब के साथ गलत तरीके से जोड़ना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:10 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): इटावा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसपर आरोप है कि उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह की फोटो के साथ छेड़छाड़ की और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई की।
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर शेयर की थी गृहमंत्री की आपत्तिजनक फोटो
बता दें कि युवक ने गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को एडिट किया फिर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो के साथ उसको जोड़ा। फिर उसको सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि बाबा साहब गृहमंत्री अमित शाह की गर्दन को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में एक सोंग्स को भी लगाया गया जो की आपत्तिजनक है।
PunjabKesari
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह की फोटो को शेयर करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पुलिस युवक तक पहुंची जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवक का नाम बॉबी है जिसकी उम्र 23 साल है। जो कि आनंद नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा का रहने वाला है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की।

जनता से की गई अपील
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट को शेयर ना करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई ऐसी पोस्ट को शेयर करता है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। क्योंकि सोशल मीडिया पर हमारी सोशल मीडिया टीम की पूरी नजर बनी हुई है।                   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static