प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र की मौत मामले में 19 को आएंगे अमिताभ ठाकुर

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 02:06 PM (IST)

प्रयागराज: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष दुबे की 11 जुलाई को विश्वविद्यालय के वाटर कूलर का पानी पीने के बाद अचानक अचेत होकर गिर जाने और उसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण छात्र की हुई मौत के मामले में 19 जुलाई को प्रयागराज आएंगे।

बीते दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री, भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सहित अन्य को शिकायत भेज कर आशुतोष दुबे के पिता गणेश शंकर दुबे द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ दिए प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने पुनः कहा कि इस मामले में आजाद अधिकार सेना पूरी तरह छात्रों के साथ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static