Amroha News: युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, मोबाइल चोरी के शक में दी गई तालिबानी सजा

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 04:15 PM (IST)

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक किशोर को मोबाइल चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई। किशोर को पेड़ से बांधकर पीटा गया फिर उसके बाद घर के कमरे में हाथ बांधकर फंखे से लटकाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैष अब पुलिस इस मामले ने कार्यवाही करने में जुटी है।
PunjabKesari
पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव भदौरा का है। जहां एक गांव के ही रहने वाले किशोर पर घर से मोबाइल चोरी के शक को लेकर तालिबानी सजा दे डाली। किशोर को एक व्यक्ति ने पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की। दूसरे वीडियो में किशोर को कमरे में रस्सी से हाथ बांध कर पंखे से लटकाकार सजा दी गई। किशोर अपने बचने की गुहार लगा रहा है।
PunjabKesari
वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गांव के कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static