अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को नोंच-नोंचकर मार डाला, 10 कुत्तों ने एक साथ किया हमला

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 04:42 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर के एक पार्क में आवारा कुत्तों के झुंड ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग सुबह मॉर्निंग वॉक करने यूनिवर्सिटी परिसर के पार्क में पहुंचा। तभी 10-12 कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
जानिए कौन है अतीक-अशरफ पर गोलियां बरसाने वाला सनी...कैसे बना अपराध का बादशाह?


जानें क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 7 बजे AMU परिसर के पास के मोहल्ले के रहने वाले सफदर अली, सर सैयद संग्रहालय के बगीचे में अकेले टहल रहे थे कि अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कुत्तों ने उन पर बुरी तरह हमला कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि अली ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों के झुंड ने उन्हें घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- Prayagraj News: अफवाहों पर नियंत्रण को लेकर यूपी सरकार सख्त, प्रयागराज में अगले आदेश तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
Atiq Ashraf Murder Case: जानिए, कैसे माफिया अतीक अहमद को ले डूबा राजू पाल और उमेश पाल हत्याकांड

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीड़ित की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे जांच की जा रही है। कुत्तों के हमले की यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर उसके फुटेज सामने आए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद विश्वविद्यालय के किसी अधिकारी ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static