प्रयागराज में कब्जा हटाने गई टीम पर हमला! पथराव में नायब तहसीलदार लहूलुहान — भीड़ की बर्बरता से जान बचाकर भागी राजस्व टीम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:34 AM (IST)

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया। करनाईपुर गांव में अवैध कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम पर अचानक भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव इतना तेज हुआ कि टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। हमले में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। इसी दौरान किसी ने पास के एक मकान और झोपड़ी में आग भी लगा दी। माहौल बेकाबू होने पर टीम को कार्रवाई बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?
करनाईपुर गांव में 9 बीघे की आबादी, भूमिधरी और ग्राम सभा की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह जमीन मुख्य सड़क से करीब 100 फीट दूर है, इसलिए इसकी कीमत काफी अधिक बताई जाती है। जमीन पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना है और दावा किया जा रहा है कि यह जमीन उनके दादा को पट्टे पर मिली थी। इसी जमीन के कुछ हिस्सों का बैनामा भी कराया जा चुका है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।

क्यों गई थी राजस्व टीम?
एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए साइट पर पहुंची थी। टीम में शामिल थे— नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला, फूलपुर, मऊ आइमा और बहरिया थानों की पुलिस टीमें। लेकिन जैसे ही बेदखली की कार्रवाई शुरू होने वाली थी, वहां मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया।

हमले के बाद माहौल बेकाबू
पथराव में नायब तहसीलदार के सिर पर पत्थर लगा और वे घायल हो गए। इसी बीच किसी ने एक मकान और झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे अफरा–तफरी मच गई। पुलिस भारी विरोध और हमले के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ा सकी और टीम को पीछे हटना पड़ा। घायल तहसीलदार राजीव शुक्ला को तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

फिलहाल स्थिति
गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static