अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए धरने पर बैठा बुजुर्ग, बैनर पर लिखा- शाइस्ता की तलाश क्यों?

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 06:47 PM (IST)

गोरखपुर: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक के पहले उसके बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है। अतीक की मौत के बाद क्यास लगाए जा रहे थे कि शाइस्ता सरेंडर कर सकती है। वहीं इस बीच गोरखपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति “शाइस्ता की तलाश क्यों” बैनर लेकर धरने पर बैठ गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर विश्वविद्यालय में 6 साल तक बतौर प्रोफ़ेसर रहे डॉ संपूर्णानंद मल्ल गोरखपुर स्थितटाउन हाल पर गांधी प्रतिमा के नीचे तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बारे में अतीक अहमद के परिवार को बेवजह सरकार परेशान ना करे और क़ानूनी तरीके का पालन हो। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को जिस तरह पुलिस परेशान कर रही हैं वह उचित नहीं है। कोई महिला इस तरह मारी मारी फिर रही है, यह हम सबके लिए एक कलंक की बात है। मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि शाइस्ता को इस तरह बेवजह परेशान न किया जाए, कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जाए। 
PunjabKesari
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल टेस्ट के लिए जाते समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिसके चलते दोनों भाईयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्रकार बनकर आए 3 युवकों इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर मौजूदा सरकार को जमकर घेरा। हत्याकांड के तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static