''नमस्ते'' बोलकर बुजुर्ग को बाइक पर बैठाया, फिर तमंचा दिखाकर लूट लिए 47 हजार... अब पुलिस ने दबोचा शातिर बदमाश

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:02 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शातिर बदमाश ने चालाकी से पहले एक बुजुर्ग को ‘नमस्ते’ कहकर भरोसे में लिया, फिर खुद को जान-पहचान वाला बताकर बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूरी तय करने के बाद युवक ने बुजुर्ग को सुनसान जगह ले जाकर तमंचा दिखाकर 47 हजार रुपए लूट लिए।

बांदा में कट्टे के दम पर 47 हजार की लूट, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना महोबा जिले के रहने वाले एक वृद्ध व्यक्ति के साथ हुई, जो किसी कार्यवश बांदा आया था। मटौंध क्षेत्र में जैसे ही वह पहुंचा, एक युवक ने उन्हें रोककर पहचान जताई और अपने साथ चलने को कहा। बुजुर्ग व्यक्ति उसकी बातों में आ गया और बाइक पर सवार हो गया। कुछ ही देर बाद, जब रास्ता सुनसान हो गया, युवक ने जेब से अवैध तमंचा निकाला और नकदी छीन ली। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत मटौंध थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान संजय साहू के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए पूरे 47,000 रुपए और एक तमंचा बरामद किया गया है।

सावधानी ही सुरक्षा है: डीएसपी
डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने बुजुर्ग को फर्जी पहचान से गुमराह किया और पूरी रकम लूट ली। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अनजान व्यक्तियों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static