Anandiben Patel बनी यूपी की तीसरी सबसे लंबे कार्यकाल वाली राज्यपाल, बना सकती है रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 10:44 AM (IST)

Lucknow News (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीसरी सबसे लंबे कार्यकाल वाली यूपी की राज्यपाल बन चुकी है। इस कुर्सी पर बैठे उन्हें 5 साल 25 दिन हो चुके हैं। राजभवन में अब तक कोई तैनाती नहीं की गई है, इसकी कोई सुगबुगाहट भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आनंदीबेन पटेल यूपी की सबसे लंबे समय तक महामहिम बनने का रिकॉर्ड बना सकती है।

गोपाला रेड्डी को पीछे छोड़ेंगी आनंदीबेन पटेल!
बता दें कि अभी तक लंबे समय तक महामहिम बनने का रिकॉर्ड गोपाला रेड्डी के नाम है। आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी आबादी वाले यूपी में कुल 24 लोगों को महामहिम बनने का मौका मिला। इसमें 07 चेहरे ऐसे हैं, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है, इससे सबसे लंबा कार्यकाल गोपाला रेड्डी का रहा है, उन्होंने 5 साल 2 महीने तक राजपाल की भूमिका निभाई थी। बाद पिछले 04 दशक की बात करें तो टीवी राजेश्वर 5 साल 20 दिन तक यूपी के राज्यपाल की कुर्सी पर बैठे थे, जिन्हें आनंदीबेन ने अब पीछे छोड़ दिया है। देखना यह होगा कि क्या आनंदीबेन पटेल गोपाला रेड्डी को पीछे छोड़ पाएगी।

यह भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: वजूखाना के सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर अंजुमन का जवाब दाखिल, जानिए क्या-क्या कहा​​​​​​
लंबा चलेगा आनंदीबेन पटेल का कार्यकाल
27 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 11 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त कर दिए, लेकिन उस सूची में यूपी शामिल नहीं था। इससे यह कयास लग रहे हैं कि यहां के राज्यपाल के तौर पर आनंदीबेन की पारी अभी लंबी चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, गुजरात की सीएम रहीं आनंदीबेन केंद्रीय नेतृत्व के विश्वस्त लोगों में शुमार हैं। लोकसभा चुनाव के बाद जो राजनीतिक स्थितियां उपजी हैं, उसमें यूपी में फिलहाल उनकी मौजूदगी बनाए रखना और भी मुफीद माना जा रहा है, इसलिए अभी कुछ और समय तक वह वहां बनी रह सकती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static