अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, जानिए किस जिले का है ये मामला

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 01:52 PM (IST)

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के नकुड क्षेत्र में एक स्कूल के परिसर मे बने पुराने शिव मंदिर को अज्ञात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि नकुड थाना क्षेत्र के छापर गांव में शिव लक्ष्मी जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बने पुराने शिव मंदिर को बुधवार देर रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।


उन्होंने बताया कि इस मामले में विकास कुमार नामक व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 'अपशब्दों' पर भड़का कैदी या छुपी थी साजिश? जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर लोहे की पट्टी से हमला, DIG ने खोला बड़ा राज!
 

Lcknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ जेल में बीते मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। जहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर जेल के एक कैदी ने हमला कर दिया। इस हमले में गायत्री प्रजापति को चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static