दहशत फैलाने को लेकर हवा में चलाई गई गोली से नाराज ग्रामीणों ने की दो भाइयों की पिटाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 10:01 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में कथित तौर पर दहशत फैलाने के लिए हवा में गोली चलाए जाने से नाराज भीड़ ने दो भाइयों के साथ मारपीट की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके का निवासी जफर आलम (24) अपने भाई नूर आलम के साथ कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव पहुंचा था। उन्होंने बताया कि जफर ने दहशत फैलाने के लिए तमंचे से हवा में एक गोली चलाई थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जफर को मृत घोषित कर दिया तथा नूर आलम का इलाज चल रहा है।
मीणा ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों अक्सर मीरपुर गांव में आते थे और दहशत फैलाते थे। मामले की तहकीकात की जा रही है।