बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक की गोली से हालत गंभीर और दूसरा फरार... क्या पकड़ पाएगी पुलिस?
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:02 AM (IST)

Lucknow News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस और 2 बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। मामपुर बाना गांव के पास अंडरपास पर हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बुजुर्ग से लूट के बाद पुलिस के रडार पर थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश सोमवार को एक बुजुर्ग से 5 हजार रुपए की लूट में शामिल थे। मंगलवार को जब वे मोटरसाइकिल से जाते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान, फरार साथी की तलाश जारी
बताया जा रहा है कि घायल आरोपी की पहचान सचिन नायर के रूप में हुई है, जो हजरतगंज क्षेत्र का रहने वाला है और उस पर लखनऊ में लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरार आरोपी मुकेश सोनकर है, जो वजीर हसन रोड का निवासी है और उसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश में इलाके की घेराबंदी कर रही है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे और एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।