UP: छुट्‌टा जानवरों ने नष्ट कर दी थी 4 बीघा मूंगफली की फसल, आहत किसान ने कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:22 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में अन्ना जानवरों ने एक किसान के खेत की फसल नष्ट कर दी। इससे आहत होकर उस किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि गहरा गांव के निवासी 45 वर्षीय किसान पप्पू के 4 बीघा खेत में बोई गई मूंगफली की फसल को शनिवार की दोपहर अन्ना जानवर पूरी तरह चट कर गए। जिससे वह बुरी तरह दुखी हो गया।       
PunjabKesari
पत्नी और बच्चों को खेत पर भेज किसान ने लगाई फांसी
मृतक के छोटे भाई किशोरी लाल के मुताबिक बची खुची फसल को समेट लाने के लिए पप्पू ने सुबह अपनी पत्नी और बच्चों को खेत पर भेज दिया और खुद घर में रुक गया। इसके बाद सूने मकान में अकेले रह गए पप्पू ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।       
PunjabKesari
मृतक किसान के तीन बच्चे हैं
राय ने बताया कि दोपहर बाद घर लौटी किसान की पत्नी ने उसे फांसी पर लटका देख चीख पुकार की तो ग्रामीण एकत्र हुए। इसके बाद प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक किसान के तीन बच्चे हैं। उसके परिवार की आय का एक मात्र स्रोत खेती ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static