UP: छुट्टा जानवरों ने नष्ट कर दी थी 4 बीघा मूंगफली की फसल, आहत किसान ने कर ली आत्महत्या
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:22 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में अन्ना जानवरों ने एक किसान के खेत की फसल नष्ट कर दी। इससे आहत होकर उस किसान ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उप अधीक्षक राम प्रवेश राय ने बताया कि गहरा गांव के निवासी 45 वर्षीय किसान पप्पू के 4 बीघा खेत में बोई गई मूंगफली की फसल को शनिवार की दोपहर अन्ना जानवर पूरी तरह चट कर गए। जिससे वह बुरी तरह दुखी हो गया।
पत्नी और बच्चों को खेत पर भेज किसान ने लगाई फांसी
मृतक के छोटे भाई किशोरी लाल के मुताबिक बची खुची फसल को समेट लाने के लिए पप्पू ने सुबह अपनी पत्नी और बच्चों को खेत पर भेज दिया और खुद घर में रुक गया। इसके बाद सूने मकान में अकेले रह गए पप्पू ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक किसान के तीन बच्चे हैं
राय ने बताया कि दोपहर बाद घर लौटी किसान की पत्नी ने उसे फांसी पर लटका देख चीख पुकार की तो ग्रामीण एकत्र हुए। इसके बाद प्रकरण की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक किसान के तीन बच्चे हैं। उसके परिवार की आय का एक मात्र स्रोत खेती ही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति