UP: 1100 रुपये बकाए पर उखाड़ा मीटर...विद्युत कर्मियों ने अभद्रता कर FIR की दी धमकी; सदमे से दलित महिला की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:19 PM (IST)

Firozabad News, (अरशद अली): फ़िरोज़ाबाद थाना उत्तर क्षेत्र में विद्युत कर्मियों की हठधर्मिता ने एक विधवा महिला की जान ले ली। महज 1100 रुपये बकाए पर विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने दलित महिला से जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली। महिला ने कर्मचारियों से मीटर न उखाड़ने की गुहार लगाई। लेकिन इसके बाद जबरन मीटर उखाड़ ले गए। जिससे मकान स्वामी महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गईं। आगरा में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
PunjabKesari
बता दें कि थाना उत्तर के नगला करनसिंह निवासी प्रेमलता (41) के पति सोनेलाल की मौत हो चुकी है। वह चूड़ी जुड़ाई से ही अपने पांच बच्चों का भरण-पोषण करती थी। मोहल्ले वालों की माने तो शनिवार को पुरुषोत्तम बिहार विद्युत फीडर से कुछ कर्मचारी उनके घर पहुंचे थे। दो महीने का विद्युत बिल का करीब 1100 रुपये बकाए थे। जिसे जमा कराने के लिए कर्मचारियों ने काफी कड़वे शब्द बोले। महिला ने कर्मचारियों से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। काफी देर तक महिला गिड़गिड़ाती रही, लेकिन कर्मचारी अपनी जिद पर अड़े हुए थे। कर्मचारियों ने महिला की बात न सुनते हुए उसके मकान से मीटर उखाड़ा और अपने साथ ले गए।
PunjabKesari
प्रतिष्ठा को दांव पर लगती देख महिला बिलखते-बिलखते अचेत होकर जमीन पर गिर गई। उसे आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static