''....तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना'', इतना कहकर फांसी के फंदे पर झूल गया एक और इंजीनियर, कहा- काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 12:05 PM (IST)

शिवम पाल (औरैया ) : बंगलौर के इंजीनियर जैसे एक इंजीनियर ने इटावा के होटल में फंदे से लटककर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने वीडियो भी बनाया। इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया। मोहित यादव सीमेंट कंपनी में इंजीनियर थे।
'पत्नी की मां ने मेरे बच्चे का गर्भपात करवाया'
औरैया जिले के कंचौसी में रहने वाले 33 साल के मोहित कुमार इटावा के होटल में ठहरे थे। मोहित यादव ने मौत के पहले एक वीडियो बनाया और अपने भाई को भेज कर फांसी के फंदे पर लटक गए। मोहित ने अपने भाई तारेंद्र प्रताप को भेजे वीडियो में कहा कि जब तक आप लोगों को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता, तो शायद मैं यह गलत कदम नहीं उठाता। मैं अपनी पत्नी प्रिया यादव उर्फ नेहा और उसके मायके के लोगों की मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं कर पाया। मेरी पत्नी प्रिया यादव का बिहार के समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर चयन हुआ था। इसके बाद उसकी मां ने मेरे बच्चे का गर्भपात करवा दिया। मेरी दी हुई सारी ज्वेलरी और साड़ियां अपने पास रख लीं, जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं था।
'पत्नी ने मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी'
पत्नी ने कहा था, अपना मकान और प्रॉपर्टी मेरे नाम करो। मेरी पत्नी ने मुझे धमकी दी थी कि अगर मैंने अपना मकान और प्रॉपर्टी उसके नाम नहीं की, तो वह मुझे और मेरे परिवार को दहेज के झूठे आरोप में फंसा देगी। जबकि हमारी शादी बिना किसी दहेज की मांग और हमारी आपसी सहमति से हुई थी। क्योंकि, हम पिछले सात साल से रिलेशनशिप में थे।
'मम्मी-पापा, आप लोग मुझे माफ कर देना'
वीडियो में मोहित ने कहा कि पत्नी के पिता अनुज कुमार ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई। उसके भाई ने भी मुझे जान से मारने की धमकी दी। पत्नी ने मेरे साथ रहकर हर दिन झगड़े और मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया। उसकी फैमिली भी इस साजिश में उसके साथ शामिल थी। आखिर में मोहित ने कहा कि अगर मेरी मौत के बाद भी मुझे इंसाफ न मिले, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना। मम्मी-पापा, आप लोग मुझे माफ कर देना। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
इंजीनियर की मौत के बाद पूरे परिवार में पसरा मातम
इंजीनियर मोहित यादव की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन है। भाई तारेंद्र प्रताप ने बताया कि उसका भाई मोहित को उसकी पत्नी और उसके मायके वाले शादी के तीन माह के बाद ही प्रताड़ित करने लगे। मोहित की पत्नी मकान और जायदाद अपने नाम करने का दबाव बनाती और ऐसा ना करने पर उसे केस में फसाने की धमकी देती। उसने अंदेशा जताया कि शायद उस रात को भी मोहित की पत्नी प्रिया ने फोन कर प्रताड़ित किया होगा। जिसके बाद उसने यह कदम उठाया अब वह न्याय चाहता है।
पुलिस ने मोहित का मोबाइल और लैपटॉप किया जब्त
फिलहाल पुलिस ने मौके से मोहित का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है। इटावा के एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि मोहित ने आत्महत्या से पहले किसी से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसकी जांच की जाएगी।