अनुप्रिया पटेल ने की बड़ी मांग, कहा- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की तरह पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय भी बनाया जाय

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:53 PM (IST)

सोनभद्र: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और जनजाति कल्याण मंत्रालय की तरह पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय भी बनाया जाना चाहिए। अनुप्रिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी संसद में पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग लगातार उठा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपना दल (एस) जातीय जनगणना के पक्ष में है। यह पूछे जाने पर कि एक तरफ वह अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार दौरा कर रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने उनसे अलग होकर नयी पार्टी के गठन की घोषणा की है, अनुप्रिया ने कहा, “लोकतंत्र में हर व्यक्ति पार्टी बनाने के लिए स्वतंत्र है।” उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ने का अवसर देकर उन्हें (पकौड़ी लाल) सांसद बनाया, उनके बेटे राहुल कोल को विधायक बनाया और राहुल की असमय मृत्यु के बाद उनकी (राहुल) पत्नी को विधायक बनाया। हमने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। लोग कोल की गतिविधियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static