युवती ने पार की सारी हदें – पहले किशोर से जबरन बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया ब्लैकमेल और पैसों की मांग!

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 08:43 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीब घटना सामने आई है। जहां एक युवती पर किशोर के साथ गलत काम करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवती को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवती ने किशोर को ब्लैकमेल कर मांगे पैसे, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला आमतौर पर महिलाओं के साथ यौन शोषण की खबरों से उलट है। यहां एक युवती ने ही किशोर के साथ गलत काम किया और उससे पैसों की मांग कर धमकी दी। युवती ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा, तो उसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी। जब किशोर ने अपने परिजनों को यह बात बताई, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

धोखे से बुलाया घर, शादी का दबाव और जबरन शारीरिक संबंध का आरोप
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बांसगांव थाना क्षेत्र का एक युवक का बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है। उसका संपर्क एक युवती से हुआ, जो शहर के माधोपुर इलाके में रहती है। यह युवती उससे बातचीत करने लगी। 10 जून को आरोपी युवती ने उसे धोखे से अपने घर बुलाया। वहां पर युवती ने उसे धमकाते हुए पैसे और शादी का दबाव बनाया। इस दौरान युवती के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। युवती ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा, तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। आरोप है कि इस दौरान युवती ने किशोर के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए। इसके बाद  किशोर जब घर लौटा, तो उसने अपने परिजनों को यह बात बताई। परिजनों ने तुरंत ही तिवारीपुर थाने में जाकर युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस केस में जांच हो रही है। पता चला है कि इस युवती के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। वह पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रह चुकी है। अब सभी मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगी। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी युवती के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static