उपचुनाव में BJP को मिली करारी हार पर अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 11:50 AM (IST)

फैजाबादः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम का 2019 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। अपना दल एनडीए का घटक दल है और रहेगा। उन्होंने कहा कि देशभर में 24 नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इनमें 8 उत्तर प्रदेश में होंगे। आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी योजना है। इससे 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

बता दें कि, अनुप्रिया पटेल बीजेपी विधायक खब्बू तिवारी की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए फैजाबाद पहुंची हैं। इस दौरान सहादतगंज में प्रमोद तिवारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static