अखिलेश के बयान पर अनुराग ठाकुर का तंज, कहा- वैक्सीन पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 06:16 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी के पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले बयान को लेकर राजनीति में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जब कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) चला रही है। ऐसे समय में कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। अखिलेश यादव को राजनीति से ऊपर उठ कर सोचने की जरूरत है।

बता दें कि यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी भाजपा लगायेगी, उसका भरोसा क्या करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी। हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसी बात को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में जुबानी जंग चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static