कोरोना से बिगड़े हालात, हाई कोर्ट ने हाथ जोड़कर योगी सरकार से कहा- 14 दिन का फुल लॉकडाउन लगाए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 08:39 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचा रखा है। जिससे प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा  रहा है। वहीं इस मंजर को देख कर हर कोई डरा हुआ है। इसी क्रम में महामारी से बिगड़े हालात को देखते हुए एक बार फिर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से हाथ जोड़कर कहा, प्रदेश में डॉक्टरों,स्टाफ, ऑक्सीजन की कमी है यह किसी से छिपा नहीं है। इसलिए हाथ जोड़कर आपसे निवेदन है कि आप अपने विवेक का प्रयोग करें जिससे प्रदेश के हालात सुधारे जा सकें।
 
दरअसल, हाईकोर्ट में मंगलवार को जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की अगुवाई वाली पीठ ने राज्य में जारी कोविड संकट केस की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान जज ने कहा, ‘मैं फिर से अनुरोध करता हूं, अगर राज्य में हालात नियंत्रण में नहीं हैं, तो दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाने में देर न करे सरकार। जज ने आगे कहा कि कृपया अपने नीति निर्माताओं को इसका सुझावदें। जिससे प्रदेश में कोरोना संकट की दूसरी लहर से बचाया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static