क्या आप भी तो नहीं ले रहे ये दवा? रैपर खोलते ही टूट रही गोली! देख लीजिए नाम, जांच के आदेश जारी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:52 PM (IST)

लखनऊ: कोल्ड्रिफ कफ सिरप को पीने से हुई बच्चों की मौत की घटना के बाद जनता दवाओं को लेकर संदेह कर रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश में इस कफ सिरप को पीने के बाद 14 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई थी, जिसके बाद कंपनी विवादों में घिर गई है। इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में भी एक दवा को लेकर शिकायत मिली है। जिसके बाद जांच के आदेश जारी किए गए है।
चूरन की तरह बिखर रही टैबलेट!
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई एंटीबायोटिक दवा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। बताया जा रहा है कि 'सिप्रोफ्लॉक्सिन 500 एमजी टैबलेट' में नमी पाई गई है। मरीजों के अनुसार, दवा का रैपर खोलते ही टैबलेट चूरन की तरह बिखर जा रही है, जिससे उसकी गुणवत्ता और प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। यह दवा मेडिकल कॉर्पोरेशन के माध्यम से अस्पतालों में भेजी गई थी।
रंग और बनावट भी सामान्य से अलग
बताया जा रहा है कि इस दवा का बैच नंबर CPT 24076 है। हालांकि, इसकी एक्सपायरी अगस्त 2027 बताई जा रही है। शिकायत में बताया गया कि इसमें नमी पाई गई है। मरीजों ने बताया कि दवा का रंग और बनावट भी सामान्य से अलग है। मरीजों ने इस दवा की शिकायत तुरंत फार्मासिस्ट से की। फार्मासिस्ट का कहना है कि इस तरह की शिकायतें पिछले कई दिनों से आ रही है। शिकायत के बाद, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।