कानपुर में राष्ट्रपति के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 11:23 AM (IST)

 

कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में दयानंद विहार स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद के कानपुर स्थित आवास पर तैनात पुलिसकर्मी विकास सुधाकर के साथ नौ मई को ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों ने मारपीट की थी। इस सिलसिले में कल्याणपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी रिक्शा चालक दानिश को कल्याणपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static