बरेली में विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 12:43 PM (IST)

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल से मिली एक मिनी राइफल
पुलिस सूत्रों ने इस मामले में जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि सोमवार रात बड़गांव गांव में राशिबाला (28) नामक महिला की गोली मारकर हत्या दी गई। सूत्रों के मुताबिक, महिला का शव उसके बिस्तर पर पाया गया और घटनास्थल से एक मिनी राइफल भी मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि राशिबाला के चाचा हरपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें....
- बिहार में हुई जातीय गणना को लेकर बोले OP राजभर, कहा- अति पिछड़ों के साथ लालू-नीतीश ने किया धोखा
- नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता का पति गप्पू अपने खेत में था। उसके बहनोई दुर्वेश ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौटा, तो उसे कमरे में राशिबाला का शव मिला। सूत्रों के मुताबिक, परिजनों ने पहले कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है और उन्होंने करीब एक घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी थी। मामले की जांच जारी है।