सिरफिरे की दरिंदगी; युवती से जबरन शारीरिक संबंध, सिगरेट से जलाता और अश्लील वीडियो भी बनाए...फिर मार दी गोली
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 10:57 AM (IST)
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सनकी प्रेमी ने ब्रेकअप से परेशान होकर प्रेमिका पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में 21 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार,, आरोपी आकाश कश्यप जबरन युवती के किराए के मकान में घुसा और उस पर फायरिंग कर दी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक को लेकर पीड़िता ने बड़े खुलासे किए हैं।
आरोपी बना रहा था युवती पर दबाव
बता दें कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र युवती अपनी बड़ी बहन और सात वर्षीय भतीजी के साथ रहती थी। आरोप है कि आकाश कश्यप युवती पर दोबारा संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने उससे संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया, तो वह आक्रोशित हो गया।
कब हुई युवती की आरोपी से मुलाकात?
परिजनों के मुताबिक, युवती की मुलाकात आकाश से करीब एक साल पहले एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने, लेकिन आकाश के नशे की लत और आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी मिलने पर युवती ने उससे दूरी बना ली। इसके बावजूद आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उसे लगातार परेशान करता रहा।
नशे की हालत में था आरोपी
गुरुवार रात आरोपी चार-पांच अन्य लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसने घर में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। अंदर घुसकर उसने नशे की हालत में युवती के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और घर में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने देसी तमंचा निकालकर दो गोलियां चला दीं, जिनमें से एक युवती के कंधे और दूसरी हाथ में लगी।
पड़ोसियों ने युवती को पहुंचाया अस्पताल
आरोप है कि गोली मारने के बाद आकाश ने बच्ची को भी निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही। इसके बाद आरोपी घायल युवती को कमरे में बंद कर स्कॉर्पियो गाड़ी से फरार हो गया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल राजधानी लखनऊ जैसे शहर में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से कानून व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
पीड़िता ने किए कई खुलासे
पीड़िता ने कहा कि आरोपी आकाश साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़ा है। लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनमें ठगी के पैसे मंगवाता था और इसी से उसने दो महीने पहले स्कॉर्पियो खरीदी थी। वह गाड़ी के डैशबोर्ड में पिस्टल रखकर घूमता था और पुलिस से नजदीकियों की भी बातें करता था। उसने बताया कि STF की कार्रवाई के बाद जब युवती ने उससे दूरी बना ली तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फिर आधी रात घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो गया। पीड़िता ने ये भी कहा कि आरोपी ने कई बार मारपीट की, जबरन शारीरिक संबंध बनाए, सिगरेट से जलाया और अश्लील वीडियो भी बनाए।

