मस्जिद तोड़कर रखी गई थी मूर्ति, फैसला हमें समझ नहीं आयाः अरशद मदनी

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 01:35 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले का मुस्लिम पक्ष के कई लोग विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मूर्ति रखी गई थी और मस्जिद के अंदर मूर्ति रखना एक जुर्म है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद को शहीद करने वाले मुजरिम है और जो यह फैसला आया है यह हमारी समझ में नहीं आ रहा है, इसलिए हम दोबारा रिव्यू पिटीशन डालेंगे। हमारी रिव्यू पिटीशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।

मदनी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को दोबारा रिव्यू पिटीशन में जाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले ही नहीं जाने का फैसला कर लिया। हमारे मजहबी फर्ज है। हम जाएंगे बाकी फैसला जो कुछ भी हो। उसका सम्मान करेंगे। हमारी तैयारी सीनियर वकील राजीव धवन ने कर ली है. हम दो-चार दिन के अंदर रिव्यू पिटीशन फाइल कर देंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static