‘मुख्यमंत्री बनते ही आउटसोर्सिंग खत्म कर देंगे’, ऐलान करते हुए अखिलेश ने कहा- सबको पक्की नौकरी मिलेगी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 25, 2025 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को फर्रुखाबाद में कहा कि जून 1975 में घोषित तौर पर आपातकाल लागू किया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस समय देश में अघोषित आपातकाल लागू किया हुआ है। पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव की तेरहवीं में शामिल होने पहुंचे सपा प्रमुख ने आपातकाल की 50वीं बरसी से जुड़े एक सवाल पर संवाददाताओं से कहा, “इस समय देश में अघोषित आपातकाल जारी है।

 

धर्म से धर्म और जाति से जाति को लड़ा रही भाजपा
जयप्रकाश नारायण के भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन के बाद तो घोषित तौर पर आपातकाल लागू किया गया था लेकिन भाजपा ने इस वक्त अघोषित आपातकाल लगाया हुआ है।” उन्होंने कहा, “देश में जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा के राज में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा धर्म से धर्म और जाति से जाति को लड़ा रही है। भाजपा नकारात्मक राजनीति करती है।

कथावाचक के मारपीट की घटना निंदनीय
 पूर्व मुख्यमंत्री ने इटावा में यादव समाज के एक कथावाचक और उनके साथियों से मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा, “इटावा की घटना को शोषण करने वाले वर्चस्ववादी लोगों ने अंजाम दिया। भाजपा सपना दिखाती हैं कि हम विश्व गुरु हो गए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मेरी बात मानते हैं, लेकिन इटावा जैसी घटनाएं समाज में बेहद निंदनीय है। ऐसी सभी घटनाये भाजपा सरकार में हो रहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static