''योगी आज सीएम, कल नहीं रहेंगे'', AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने इस लिए दिया बयान, JPC की बैठक में हिस्सा लेने आए थे लखनऊ
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:59 PM (IST)
Lucknow: वक्फ बोर्ड अधिनियम को लेकर बनी संयुक्त संसदीय दल (JPC) की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि योगी आज सीएम हैं हमेशा नहीं रहेंगे। यूपी में पल्लवी पटेल के साथ मिलकर वे 2027 का चुनाव लड़ेंगे। यूपी में उनकी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और नफरत की राजनीति को खत्म करेगी। एक नीज चैनल से उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड बिल के जरिए वक्फ की जायदादों को खत्म करना चाहती है। यह बिल जायदाद को बचाने के लिए नहीं, बर्बाद करने के लिए है।