लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, 26 अप्रैल को तय होंगे आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 03:58 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: यूपी में हुए लखीमपुर खीरी हिंसी मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर  कर दिया है। शीर्ष कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत निरस्त करते हुए आशीष मिश्रा को एक सप्ताह में सरेंडर करने का निर्देश दिया था।

22 अप्रैल की शाम तक नहीं हुआ हाजिर
आशीष मिश्र को मिली मोहलत 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही है। इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि 22 अप्रैल को समय पूर्व ही आशीष मिश्र कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। लेकिन 22 अप्रैल यानी शुक्रवार की शाम तक भी आशीष मिश्र मोनू हाजिर नहीं हुआ। 

सिविल कोर्ट में आरोपी आशीष करेगा आत्मसमर्पण
22 अप्रैल की शाम तक हाजिर होने के बाद आशीष मिश्र मोनू के अधिवक्ताओं ने बताया कि 25 अप्रैल को सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण करेगा। उसके पश्चात 26 अप्रैल को जिला अदालत में आशीष मिश्र पर आरोप तय करने को लेकर सुनवाई है। 

Content Writer

Imran