अशोका फैक्ट्री अग्निकांड: फैक्ट्री मालिक समेत 8 पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 05:28 PM (IST)

बरेली: शाहजहांपुर हाईवे पर जेड गांव में अशोका फोम की फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और मैनेजर समेत आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस फैक्ट्री में इससे पहले भी करीब आठ बार आग लग चुकी है। बावजूद इसके मालिकों ने आग से बचाव के इंतजाम नहीं किए।
मृतक के परिजन की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि एक मृतक के परिजन की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक, मैनेजर और पांच अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
शिकायत के बावजूद भी बदली नहीं गईं पुरानी मशीनें
गांव हरहरपुर हाजीपुर फरीदपुर निवासी प्रमोद मिश्रा ने दी शिकायत में बताया कि उसका भाई अरविंद मिश्रा (20) फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। आरोप है कि उसके भाई समेत अन्य मजदूरों ने कई बार फैक्ट्री मालिक नीरज गोयल, अशोक गोयल, मैनेजर अजय सक्सेना से मशीनें पुरानी होने की शिकायत की। बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। मशीनें पुरानी होने के कारण बुधवार शाम को फैक्ट्री में आग लग गई।
काम खत्म करने की तैयारी कर रहे थे मजदूर, अचानक लगी आग
अशोका फोम फैक्ट्री में आग तब लगी, जब मजदूर काम खत्म करने की तैयारी कर रहे थे। कुछ ही देर में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और 25-30 फुट ऊंची तक लपटें उठने लगी। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद करीब दो सौ मजदूरों में भगदड़ मच गई, लेकिन कुछ मजदूर आग की लपटों में घिर गए। इनमें से दो की मौत हो गई। हंसराज, बबलू और जितेंद्र समेत झुलसे चार कर्मियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसर ने आसपास के इलाके को भी पूरी तरह खाली करा लिया।