ज्ञानवापी मामले में ASI ने कोर्ट से आठ हफ्ते का समय मांगा, आज था रिपोर्ट दाखिल करने का आखिरी दिन

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 02:44 PM (IST)

वाराणसी: ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे के लिए ASI ने कोर्ट से आठ हफ्ते का समय मांगा है। आज ही ASI को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल करनी थी। इस बीच हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा था कि वह  'दोपहर 2 बजे के बाद ASI और समय मांगने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल करेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने की शुरुआत में खबर सामने आई थी कि वाराणसी कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सर्वे कर रही ASI की टीम को कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि मीडिया में इस सर्वे से जुड़ी किसी भी बयान को साझा न करें। इस बाबत वाराणसी जिला कोर्ट में ज्ञानवापी प्रबंधन समिति द्वारा याचिका दाखिल की गई थी।

इस याचिका में सर्वेक्षण के दौरान मीडिया कवरेज पर बैन लगाने की मांग की गई थी। इसी मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने सर्वेक्षण पर किसी तरह की मीडिया कवरेज पर बैन लगा दिया और पुरातत्व विभाग के सदस्यों को मीडिया में बयान न देने का आदेश पारित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static