ज्ञानवापी केस में ASI सर्वे को मिली इजाजत, हिंदुस्तान की नागरिकता के लिए सीमा हैदर ने किया आवेदन, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 06:20 AM (IST)

लखनऊ: वाराणसी की अदालत ने हिंदू पक्ष द्वारा दाखिल किए ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में वैज्ञानिक सर्वे के निर्देश देने वाली याचिका पर फैसला दे दिया है। हालाकि कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसद में विवादित हिस्से को छोड़कर पूरा परिसर का सर्वे ASI सर्वे की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत में आई सीमा हैदर ने हिंदुस्तान की नागरिकता के लिए राष्ट्रपति को आवेदन कर दिया है। सीमा ने बताया कि वह पाकिस्तान जाना नहीं चाहती है। उन्होंने निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई हूं। सीमा ने कहा कि मेरा दोष सिर्फ इतना है कि वह अवैध तरीके से भारत में आई हूं। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार जेल में डाल दे पर मुझे पाकिस्तान न भेजे।
1- शरीर में खून की एक- एक बूंद मछुआ समाज के लिए समर्पित: संजय निषाद
लखनऊ: राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने गोरखपुर सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मछुआ समाज के सर्वहित के लिए उनका जीवन न्योछावर है। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी मछुआ समाज के हितों के लिए बनी है। मंत्री ने कहा कि मछुआ समाज को विकास की अग्रणी भूमिका में लाना ही एकमात्र लक्ष्य है।
2-Basti News: टमाटर के बाद अब अदरक की बारी! बस्ती में चोरों ने लाखों के अदरक पर हाथ किया साफ
Basti News: आप ने सोना,चांदी,कीमती सामान और नगदी की चोरी की घटना तो सुनी होगी लेकिन जब से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं तब से चोरों की नज़र इन बेसकीमती सब्जियों पर भी टिक गई है। बस्ती के कप्तानगंज एनएच 28 पर अदरक लदी ट्रक पर जब चोरों की नजर पड़ी तो ट्रक से चोरों ने 50 बोरी अदरक उड़ा दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है।
3-अखिलेश यादव को लग सकता है एक और बड़ा झटका, दारा सिंह चौहान के बाद सपा के ये नेता छोड़ेंगे पार्टी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे चौधरी हरमोहन सिंह के बेटे और पूर्व राज्यसभा सदस्य चौधरी सुखराम सिंह यादव भी अब उनका साथ छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
4-Bulandshahr: पत्नी के हत्यारे पति को 7 साल की सजा... चार हजार रुपए लगा जुर्माना, दहेज न मिलने पर की थी हत्या
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने शुक्रवार को दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को दोषी करार देते हुए 7 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 4000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
5- UP Politics: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर RLD के टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? जयंत चौधरी ने दिया बयान
UP Politics: अगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हई है। असवरवादी नेता अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए है। इसी बीच RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का एक बयान सामने आया है,
6- Agra News: युवती कर रही थी खुदकुशी, देवदूत बन पहुंची डायल 112 की पुलिस ने बचाई जान
मान मल्होत्रा) Agra News: कभी- कभी उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाते हैं तो कभी-कभी यूपी पुलिस का एक सुंदर चेहरा भी दिखाई देता है। आगरा पुलिस के पीआरवी जवानों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के पीछे का कारण यह है कि एक किशोरी की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पीआरवी सिपाही मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर रस्सी के सहारे फंदे पर लटकी किशोरी को उतारा और उसकी जान बचाई।
7- प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन की काटी गर्दन, सिर लेकर जा रहा था थाने...टपकता खून देख कांप गई पुलिस की रूह
Barabanki Crime News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम प्रसंग से नाराज एक भाई ने अपनी बहन का सिर धड़ से अलग कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई बहन का सिर हाथ में पकड़कर सड़क पर निकल पड़ा। वहीं, ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
8- शाहीन बेगम मामला: एससी-एसटी आयोग की सदस्य अंजू बाला ने पीड़ित से की मुलाकात, बोलीं- ऐसा व्यवहार निंदनीय
Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई के पिहानी की चेयरमैन के वायरल वीडियो के मामले की जांच करने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य डॉ अंजूबाला पिहानी पहुंची। यहां उन्होंने पीड़ित से भी बात की और बताया कि भविष्य में भी अगर उसे लगे कि उसके साथ गलत हुआ है तो अपने बयान देकर शिकायत दर्ज करा सकता है।
9-महिला ने चप्पल से पीटा... पहनाई जूतों की माला, राशन कोटेदार को दी गई तालिबानी सजा
Auraiya News: जिले में एक राशन कोटेदार को छेड़खानी और लड़की को गायब करने के आरोप को लेकर लड़की के घर वालों ने उसे तालिबानी सजा दी है। कोटेदार को गांव वालों के सामने जूतों की माला पहनाई उसके बाद उसका चेहरा काला कर गांव में घुमाते हुए जूतों से मारपीट भी की गई।
10-अब क्या करेंगे OP Rajbhar! राजभर बिरादरी ने ओम प्रकाश राजभर को गांव में आने पर लगाई रोक
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए है। उसके बाद से उनके समाज के लोग ही विरोध में उतर गए है। दरअसल, गांव के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें लिखा है OP Rajbhar का गांव में आना मना है। जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।