अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सीमा हैदर का कनेक्शन! वीडियो वायरल...जानिए पूरी सच्चाई
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:23 PM (IST)

Seema Haider News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार उसका नाम उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशफाक सैफी के साथ जोड़ा गया है। सैफी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व अध्यक्ष द्वारा सीमा हैदर को अपने यहां शरण देने की जानकारी दी गई। ये वीडियो पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल ने सोशल मीडिया पर डाला है।
नोएडा के फार्म हाउस में सीमा के होने की कही बात
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल सच बात पर एक व्यक्ति द्वारा उनके विरुद्ध झूठा, भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया है। इस वीडियो में उनका नाम सीमा हैदर के साथ जोड़ा गया है। वीडियो में कहा गया कि सीमा हैदर को उनके नोएडा स्थित फार्म हाउस पर रखा गया है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उनका नोएडा में कोई फार्म हाउस नहीं है। वीडियो के साथ-साथ यूट्यूब चैनल ने उनका फोटो भी प्रसारित किया।
'यह वीडियो फर्जी है...'
अशफाक सैफी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यह वीडियो फर्जी है। उनके खिलाफ साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि जब वह वक्फ बिल का समर्थन कर रहे थे तभी से कट्टरपंथी ताकतें उनके विरुद्ध अभियान चला रही हैं। उन्हें एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी निशाना बनाया गया है। उन्होंने मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की है।