ASP अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क हुए खुश, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:27 AM (IST)

संभल: यूपी सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का ट्रांसफर कर दिया है। चंदौसी ASP के पद से हटाए गए अनुज चौधरी को फिरोजाबाद के ASP ग्रामीण के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुज चौधरी के हुए तबादले से सबसे ज्यादा संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुश हुए है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। 

क्या बोले बर्क 
बता दें कि CO से एडिशनल एसपी (ASP) बने अनुज चौधरी के तबादले से सांसद जियाउर्रहमान बर्क काफी खुश हुए है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ''अनुज चौधरी के जाने से अब संभल के सभी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।'' उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि उनके खिलाफ पहले से ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी, जिस तरीके से संभल में हालात खराब किए गए थे।” बर्क ने इसे जिले के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि इससे कानून-व्यवस्था सुधरेगी और लोगों का भरोसा बढ़ेगा।''

संभल हिंसा के दौरान चर्चा में आए थे अनुज चौधरी
गौरतलब है कि हाल ही में संभल में हुई हिंसा के दौरान अनुज चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उस समय उनके एक बयान को लेकर वे चर्चा में भी आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था, “साल में होली एक बार आती है, जुमा 52 बार।” उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समर्थन जताते हुए कहा था, “पहलवान है, पहलवान की तरह ही बोलेगा।” अब नई पोस्टिंग के तहत अनुज चौधरी फिरोजाबाद ग्रामीण क्षेत्र के अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static