विधानसभा उपचुनाव: बसपा के बाद सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 01:33 PM (IST)

लखनऊ: बसपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी उपचुनाव के लिए अपने एक प्रत्यासी की घोषणा की है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा क्षेत्र से श्री महराज सिंह धनगर को उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक सपा जल्द ही अपने बाकी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 13 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 

PunjabKesari
बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की। हालांकि अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से उम्होंने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। 

मायावती ने अकेले विधानसभा चुनाव लडऩे का लिया फैसला
लोकसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लडऩे वाली मायावती ने उपचुनाव की कुल 13 सीटों पर अकेले चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। लोकसभा परिणाम के बाद मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि यादवों का वोट पूरी तरह से ट्रांस्फर नहीं हुआ। जिसकी वजह से ही इतनी कम सीटें आई हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static