UP विधानसभा: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 36 घंटे के विशेष सत्र का ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 01:58 PM (IST)

लखनऊः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार यानि 2 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है जो लगातार 36 घंटे तक चलेगा।

विशेष सत्र में राज्य सरकार अपने काम गिनाएगी तो विपक्ष उनकी कथित नाकामी को सामने रखेगा। सरकार ने सभी विभागों को अपने काम का ब्योरा तैयार कर पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। इस विशेष सत्र में गरीबी, भूखमरी, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी।

विपक्ष ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कहना है कि गांधी को आंकड़ों से नहीं समझा जा सकता। सरकार तो आंकड़ेे पेश करेगी और चर्चा भी उसी पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static