कभी अतीक अहमद की शान हुआ करते थे विदेशी नस्ल के कुत्ते, अब उन्हें भी किसी और ने लिया गोद

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 08:46 PM (IST)

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के विदेशी ग्रेट डेन नस्ल के कुत्तों के मालिक अब कोई और हो गया है। नगर निगम ने तीनों कुत्तों का बिल्ला नंबर अलॉट कर दिया है। अब ये कुत्ते बिल्लाधारी हो गए हैं। नगर निगम ने इन कुत्तों को 452, 453 और 460 नंबर बिल्ला दिया है। तीनों कुत्तों को अलग-अलग लोगों ने गोद ले लिया है।

PunjabKesari

अतीक अहमद के शान थे विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते
कभी अतीक अहमद के विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते शान हुआ करते थे। माफिया अतीक अहमद ने अपने चकिया स्थित आवास पर विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाल रखा था। ग्रेट डेन नस्ल के यह कुत्ते काफी खूंखार और आकर्षक हैं। इनमें से दो कुत्तों की हालत खराब होने के बाद मौत हो चुकी है। जिन कुत्तों की मौत हुई है उनमें से एक का नाम ब्रूनो और दूसरे का नाम ब्राउन टाइगर था।

अतीक अहमद के जिंदा चार कुत्ते, एक की मौत बीते दिनों हो चुकी है

24 फरवरी 2023 को भाजपा नेता उमेश पाल की हत्या के बाद चकिया से घर छोड़कर फरार हो गया अतीक अहमद का परिवार-
उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद का परिवार चकिया से घर छोड़कर फरार हो गया था। इन कुत्तों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। देखभाव के अभाव और भोजन- पानी की कमी से इन कुत्तों की हालत बिगड़ गई। देखते ही देखते ब्रूनो और ब्राउन टाइगर की भूख से मौत हो गई। दो कुत्तों के मौत की खबर मीडिया में वायरल हुई तब कई पशु प्रेमियों और संगठनों ने इन कुत्तों को गोद लेने के लिए आगे आये। इन कुत्तों की देखभाल स्वयंसेवी संगठन ही कर रहे थे। नगर निगम में इन कुत्तों का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था। रविवार को इन कुत्तों को बिल्ला नंबर अलर्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static