अतीक अहमद को सता रहा योगी सरकार का डर, गुजरात से UP आने में बताया जान का खतरा

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 12:37 PM (IST)

प्रयागराजः जेल में बंद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के बाहुबली अतीक अहमद को योगी राज में यूपी आने से डर लग रहा है। अतीक ने स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई पर व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी। जिसमें उसने गुजरात से प्रयागराज आने में जान का खतरा बताया था।

बता दें कि स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद की वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की मांग मंजूर की है। स्पेशल जज डॉ बाल मुकुंद ने कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का इंतजाम करने का निर्देश दिया है। 4 नवम्बर को मामले की सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि एमपी एमएलए कोर्ट में गुजरात जेल से अतीक अहमद ने अर्जी भेजी थी। जिसमें उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की मांग की थी और गुजरात से पेशी पर आने में खुद की जान का खतरा बताया था। अहमद ने लंबी दूरी तय कर गुजरात से प्रयागराज आने में कई बीमारियों का भी हवाला दिया है। उसने खुद को गुर्दा ,रीढ़ की हड्डी तथा मधुमेह रोग से पीड़ित बताते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी। गौरतलब है कि अतीक से पहले बाहुबली मुख्तार अंसारी ने भी यूपी आने से बचने के लिए बहानेबाजी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static