सहारनपुर: ATS और NIA ने मदरसा के छात्र को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2022 - 07:03 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सहारनपुर के देवबंद में रविवार की सुबह छापेमारी कर मदरसा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये छात्र का नाम फारुख है जो कर्नाटक का रहने वाला है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फारुख कई भाषाओं की जानकारी रखता है और वह एक ऐप के जरिये आईएसआईएस मॉड्यूल के संपर्क में था। हिरासत में लिये जाने के बाद फारुख को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के क्षेत्रीय कार्यालय में लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एनआईए की इस कार्रवाई के दौरान देवबंद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static