दिल्ली ब्लास्ट केस में ATS की बड़ी कार्रवाई, लखनऊ से भाई-बहन हिरासत में…पूछताछ से खुलेंगे राज ?

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:20 PM (IST)

Lucknow News: दिल्ली ब्लास्ट मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ से दो संदिग्धों—एक भाई और बहन को हिरासत में लिया है। दोनों का इस विस्फोट मामले से कनेक्शन सामने आने के बाद रविवार को तत्काल एक्शन लिया गया। गिरफ्तारी पारा थाना क्षेत्र के कुंदन विहार इलाके से की गई है। ATS उनसे पूछताछ कर ब्लास्ट साजिश से जुड़े कई अहम राज सामने लाने की कोशिश करेगी।

तीन दिनों से चल रही थी निगरानी
सूत्रों के अनुसार ATS पिछले तीन दिनों से दोनों संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। रविवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी में पहुंची टीम ने कुंदन विहार से उन्हें हिरासत में लिया। फिलहाल ATS उन्हें कहां लेकर गई है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। परिवार की ओर से भी अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लखनऊ में कई जगहों पर छापेमारी
ATS इससे पहले लखनऊ के मड़ियांव, कैसरबाग और अन्य इलाकों में भी छापेमारी कर चुकी है। कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में संदिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है ताकि ब्लास्ट से जुड़े नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

शाहीन सईद और उनके भाई के बाद एक और कार्रवाई
इससे पहले ATS ने डॉ. शाहीन सईद और उनके भाई डॉ. परवेज़ अंसारी को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर छापेमारी तेज की गई। शाहीन को डॉ. मुज़म्मिल शकील की प्रेमिका बताया जाता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसकी कार से AK-47, पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन
11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ ATS की टीम लखनऊ के लालबाग स्थित खंदारी बाजार में शाहीन सईद के घर पहुंची थी। घर की तलाशी ली गई और पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। टीम ने मड़ियांव क्षेत्र में शाहीन के भाई डॉ. परवेज़ के घर की भी तीन घंटे तलाशी ली थी। जब टीम वहां पहुंची, तो घर बंद मिला जिसके बाद ताला तोड़कर तलाशी की गई। डॉ. परवेज़ हाल ही में लखनऊ के इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उनका एक क्लिनिक भी सहारनपुर के देहरादून चौक में स्थित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static