Moradabad Murder: फिल्मी स्टाइल में पहुंचे हमलावर, 25 सेकेंड में 5 गोली मारकर किसान नेता की हत्या, देखते रह गया भाई…VIDEO
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 11:28 PM (IST)
Moradabad News: सीसीटीवी की ये तस्वीर हैं बीजेपी के किसान मौर्चा के नेता अनुज चौधरी से सनसनीखेज हत्याकांड का... सीसीटीवी वीडियो गौर से देखिए.... गुरुवार शाम करीब 5 बजे का वक्त था... वीडियो में अनुज चौधरी अपने भाई के साथ अपने अपार्टनमेंट से टहलने निकले थे... दोनों भाइयों के अलावा सड़क पर सिर्फ एक शख्स नजर आ रहा है... तभी पीछे से एक बाइक आती है.. और गुंजती है गोली की आवाज...गोली लगते ही गोलडन शर्ट पहने अनुज चौधरी सड़क पर गिर जाते हैं... उनका भाई उन्हें उठाने की कोशिश करता है... तभी बाइक से दो लोग उतरते हैं और नीली टी- शर्ट पहने वाला शख्स पिस्टल तान देता है... 18 सेकंड के भीतर करीब से 4 गोलियां चलती है...
तस्वीरों में देखिए... 3 हमलावर हैं... सफेद शर्ट वाला बाइक पर है... उसके दो साथी बिलकुल करीब से गोली चला रहे हैं... ऐसा लगता है कि हमलावर ये सुनिश्चित कर लेना चाहते थे कि हमले में अनुज चौधरी बच न जाए...गोली लगने के बाद अनुज को अस्पताल ले जाया गया... अनुज चौधरी को गोली लगने की खबर लगते ही इलाके के तमाम किसान नेता और उनके नेता अस्पताल पहुंच गए... लेकिन अनुज चौधरी को बचाया नहीं जा सका...
परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश अनुज चौधरी के हत्या के पीछे की वजह है... बता दें कि अनुज चौधरी ने 2021 में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था... वहीं असमोली से चुनाव लड़ते हुए महज 10 वोट से चुनाव हार गए थे... अनुज चौधरी ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले थे... बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद से ही आपसी रंजिश बनी हुई थी..ब्लॉक प्रमुख के पति और उनके बेटे समेत 4 पर मुकदमा दर्ज कराया गया है... मुरादाबाद में इस तरह सरेआम हुई हत्या से हर कोई हैरान है... पुलिस के मुताबिक अनुज को सीर और कंधे में 3 गोलियां लगी है.... वहीं मौके से 4 खाली कारतूस मिले हैं... हत्यारों को पकड़ने के लिए 5 टीम गठित कर दी गई है...