Auraiya Crime News: प्यार का दर्दनाक अंत, पटरी पर प्रेमी युगल ने किया सुसाइड....धड़ से अलग हुए दोनों के सिर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 03:12 PM (IST)

Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर घुसाया ब्लाकहट के निकट डाउन ट्रैक पर मंगलवार देर रात कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के प्रेमी युगल ने एक साथ हाथों को पीली चुन्नी से बांध कर रेल पटरी पर सिर रख दिए। कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दोनों के सिर कटकर धड़ से अलग हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शवों की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। बताया गया है कि दोनों अलग अलग जाति के थे और प्रेमी शादीशुदा था।

PunjabKesari

औरैया में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात की कोतवाली अकबरपुर के गांव विगाही निवासी अतुल अग्निहोत्री (24) शादीशुदा था। उसकी शादी वर्ष 2021 में कानपुर देहात के ही गांव अंतोना निवासी प्रियंका के साथ शादी हुई थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग कोतवाली अकबरपुर के ही कन्हैया नगर निवासी 19 वर्षीय पारुल गौतम से चल रहा था। दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजनों ने शादी नहीं होने दी। प्रेमी की शादी होने के बाद भी वह लोग मिलते रहे। दोनों एक दूसरे के नहीं हो पा रहे थे। उन्होने बताया कि अतुल 10 जून को घर से निकल गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी।

PunjabKesari

बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला एक युवक व युवती का शव
इस बीच बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक व युवती का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर धड़ से अलग थे। मोबाइल से शिनाख्त हुई है। दोनों ने एक साथ हाथ बांधकर रेल पटरी पर सिर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से जान दे दी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह समेत आरपीएफ जवान रेल कर्मी के साथ पहुंचे और लड़की का बैग और जींस पैंट में मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल के बाद सम्पर्क साधते हुए परिजनों को अवगत कराया गया।

PunjabKesari

मृतक शादीशुदा था और प्राइवेट जॉब करता था
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के मिले मोबाइल से सम्पर्क कर शिनाख्त हुई है। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। परिजन पहुंच गए हैं। मृतक शादीशुदा था और प्राइवेट जॉब करता था। तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाईयों के नाम विपुल व निहाल हैं। लड़के पक्ष के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है जबकि लड़की पक्ष के परिजन सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static